[post-views]

कुवैत गए पति के लिए महिला ने लगाई गुहार, हाईकोर्ट ने विदेश मंत्रालय से मांगा जवाब

49

PBK NEWS | चंडीगढ़। कुवैत में काम करने गए महेंद्रगढ़ निवासी सुरेश के लापता होने पर पत्नी ने उसकी घर वापसी के लिए पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट से गुहार लगाई है। हाई कोर्ट ने विदेश मंत्रालय को इस बारे में अगली सुनवाई पर हलफनामे में माध्यम से जवाब दाखिल करने के आदेश दिए हैं।

याचिका में सरोज देवी ने कहा कि उसका पति पिछले 16 साल से अरब देशों में काम कर रहा था। पिछले साल दिसंबर से उससे कोई संपर्क नहीं हो पाया है। याची ने कहा कि उसे शक है या तो उसके पति की हत्या कर दी गई है या उसका अपहरण हुआ है। एंबेसी से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि वे याची के पति को वापस भारत लाने के लिए दबाव नहीं बना सकते हैं।

सुरेश ने अपना वीजा अप्रैल 2018 तक बढ़वा लिया है। वहीं केंद्र सरकार ने कहा कि उनके द्वारा जब याची के पति से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। याची के पति सुरेश ने इस्लाम कबूल कर लिया है और अब उसका नाम अब्दुल गफ्फूर है। हाईकोर्ट ने इस मामले में केंद्र सरकार को विस्तृत हलफनामे के माध्यम से जवाब दाखिल करने के आदेश दिए हैं।

Comments are closed.