[post-views]

मेहनत के बलबूते सामान्य व्यक्ति पहुंचा संवैधानिक पद पर : शशि यादव

98

PBK News, 24 जुलाई (ब्यूरो) : अशोका इंटरनेशनल स्कुल की शिक्षिका शशि यादव कहती है कि सामान्य व्यक्ति भी देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर पहुंच सकता है, यह उपलब्धि है। किसी भी संस्थान, पार्टी तथा किसी भी फिल्ड में यदि हम मेह्नंत करें तो किसी भी सवेधानिक पद पर पहुंचा जा सकता है जिसके उधाहरण देश के नये ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी है उन्होंने कहा कि देश एक परिवार एक व्यक्ति से नही चलता उसके लिए सबका साथ सबका विकास होना चाहिए।

रामनाथ कोविंद को 14वें राष्ट्रपति बनने का औपचारिक ऐलान हो चूका है। जिससे पुरे देश में जश्न मनाने का कार्य किया जा रहा है। लोग इसे लोकत्रंत की जीत बता रहे है। भाजपा समर्थकों ने प्रतिकिया व्यक्त करते हुए कहा कि पहले राउंड में ही रामनाथ कोविंद को बढ़त मिल चुकी थी, जोकि भारी मतों से राष्ट्रपति का चुनाव जीते है।

Comments are closed.