[post-views]

कार्यकर्ता सम्मेलन में आरती राव को मिला भरपूर जनसमर्थन : प्रो हंसराज यादव

1,504

बादशाहपुर, 9 जनवरी (अजय) : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेत्री और प्रमुख प्रवक्ता आरती राव के समर्थन में कार्यकर्ता सम्मेलन में युवाओं एवं क्षेत्र के लोगों में नई ऊर्जा और उत्साह भर दी है, प्रो. हंसराज यादव ने कहा कि सम्मेलन में शामिल हुए हजारों कार्यकर्ताओं ने आरती राव की नेतृत्व क्षमता, कार्यक्षमता, और उनके समर्पण को सराहा, प्रो. हसराज यादव ने कई दिनों तक एक एक गाँव में जाकर लोगों को निमन्त्रण देकर इस सम्मेलन के लिए भीड़ जुटाने का कार्य किया है, उनकी मेहनत का फल उन्हें जरुर मिला है, आरती राव ने कहा, मुझे गर्व है कि कार्यकर्ता उनके व उनके पिता राव इंद्रजीत सिंह के साथ मिलकर भाजपा पार्टी को मजबूत करने में एकजुटता के साथ कार्य कर रहे हैं. हम सभी मिलकर एक नए भारत की दिशा में काम कर रहे हैं, जो सशक्त, समृद्ध, और समर्थनशील होगा, इस सम्मेलन में पहुंचे क्षेत्र के लोगों ने आरती राव की सराहना करते हुए कहा कि उनकी नेतृत्व में पार्टी में नए ऊर्जा का संचार हो रहा है.

Comments are closed.