[post-views]

टी 20 वर्ल्ड कप में महिला क्रिकेट टीम की जीत ने भारत का बढ़ाया शोर्य : हरिन्द्र दायमा

1,519

गुरुग्राम, 30 जनवरी (ब्यूरो) : वरिष्ठ भाजपा नेता गजराज दायमा के पुत्र, युवा नेता और पार्षद पद के भावी उम्मीदवार हरिंद्र दायमा ने कहा कि देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद बेटियों का उत्साहवर्धन हुआ है और इसके कारण वे शिक्षा और खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन कर रहीं हैं। हरिंद्र दायमा ने कहा कि महिला अंडर-19 टी- 20 वर्ल्ड कप में विजय प्राप्त करने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान शेफाली वर्मा ने छोटी उम्र में ही बड़ा मुकाम हासिल हरियाणा का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है। उन्हें इस मुकाम को पाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। हरियाणा के रोहतक की रहने वाली शेफाली के पिता ने उनके साथ खूब पसीना बहाया है। लोगों की टिप्पणियां भी सहन की। बेटी को क्रिकेटर बनाने के लिए उन्होंने अथक परिश्रम किया और आज उसका प्रतिफल रहा कि शेफाली ने विश्व स्तरीय प्रदर्शन किया है। भारतीय महिला टीम की कामयाबी से पूरा देश गौरवान्वित है। ऐसी बेटियों से अगली पीढ़ी को सदैव ही खेल क्षेत्र में आगे बढ़ने का हौसला मिलेगा। हरिंद्र दायमा ने कहा कि बेटी को आगे बढ़ाने के प्रति शेफाली के पिता के हौसले से यह भी मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है कि हमें बेटियों की शिक्षित करने और उनकी प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए इसी तरह का संघर्ष करना चाहिए।

आर्टिकल से सम्बधित सम्पर्क करें : 9211510857

Comments are closed.