[post-views]

बादशाहपुर अखाड़े के उद्घाटन में पहुंचे पूर्व मंत्री व भाजपा विधायक

68

प्रो.हंशराज सहित दिग्गजों को किया सम्मानित

PBK News : बादशाहपुर कस्बे में लम्बे समय से युवा पीढ़ी को योग व कुश्ती की राह पर ले जाने वाले अंतराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी रह चुके कुश्ती में अपनी ताकत का लोहा मनवाने वाले रामावतार पहलवान ने हनुमान अखाड़ा दिल्ली की ब्रांच बादशाहपुर कस्बे के टिकली रोड पर खोलते हुए रामावतार रेसलिंग एकेडमी में विभिन्न पहलवानों के बिच उद्घघाटन समारोह के दौरान कुश्ती दंगल का आयोजन कराया।

  जहां पर पूर्व में मंत्री रहे कप्तान अजय यादव, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर, सोहना से भाजपा विधायक, एस.एस.सी. बोर्ड के सदस्य प्रो.हंशराज यादव व कांग्रेस नेता बेगराज यादव सहित विभिन्न गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस मौके पर क्षेत्र से समाज के लिए कार्यरत उन सभी लोगों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने समाज के लिए अपना कीमती समय निकालते हुए लोगों के भले में कार्य किये। जहां पर वर्तमान में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य के रूप में चुने गये प्रो. हंशराज यादव को पगड़ी पहनाते हुए स्मृति चिन्ह भेट करते हुए सम्मनित किया गया।

  इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर, प्रो.हंशराज यादव हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग, सोहना विधायक, पूर्व विधायक राधे श्याम शर्मा, कांग्रेस नेता बेगराज यादव, कांग्रेस नेता रोशन लाल, कुश्ती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मपाल राठी, श्याम लाल अखाड़ा घिटोरनी, हरपाल अखाड़ा नाथपुर, इंद्र अखाड़ा, सोहना कालू, अखाड़ा तिघरा, राजबीर अखाड़ा उल्लावास, कुश्ती कोच महासिंह, अर्जुन अवार्डी राजीव तोमर, केप्टन भारतीय कबड्डी टीम अनूप कुमार, अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी मुकेल पहलवान, डॉ. अंकित भारतीय स्पर्श अस्पताल, हेमराज भारद्वाज, डॉ. नवीन रावत, डॉ. सुब्रात सक्सेना सहित विभिन्न स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Comments are closed.