[post-views]

कुश्ती जेसे पारम्परिक खेलों को बढ़ावा दे रही भाजपा सरकार : बेगराज यादव

2,530

बादशाहपुर, 26 अक्तूबर (अजय) : कुश्ती दंगल पारम्परिक खेलों को भाजपा की हरियाणा सरकार लगातार बढ़ावा दे रही है, कुश्ती दंगल का हरियाणा से ख़ास जुड़ाव भी है, उक्त बातें भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बेगराज यादव ने गुरुग्राम के बादशाहपुर में आयोजित दंगल आयोजन में कही। दंगल कार्यक्रम में बेगराज यादव ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर उत्सव वर्धन किया, उनकी खेल भावना और कौशल की सराहना की। उन्होंने कहा कि सरकार भी आज पारम्परिक खेलों को बढ़ावा दे रही है। हरियाणा की खेल नीति की पूरे देश में सराहना की जा रही है।

बुधवार को आयोजित दंगल में पहलवान अजय गुर्जर लाखुवास व चिराग मोटा अखाड़ा के बीच 51 हजार रूपए की ईनामी राशि वाली कुश्ती बराबरी पर रही। वहीं अंतर्राष्ट्रीय पहलवान उपकार व भारत केसरी प्रवेश पहलवान के बीच 31 हजार ईनामी राशि वाली दूसरी कुश्ती भी बराबरी पर रही। 21 हजार ईनामी राशि वाली तीसरी कुश्ती महिपाल पहलवान बादशाहपुर ने मोटा अखाड़ा के मोनू पहलवान को हराकर जीती। वहीं अभिषेक पहलवान घाटा व राहुल पहलवान सोनू अखाड़ा की कुश्ती भी बराबरी पर रही। 11 हजार की कुश्ती सोनू पहलवान बादशाहपुर और राकेश पहलवान रोहतक ने जीती। इस तरह दंगल में रामावतार अखाड़ा बादशाहपुर के बाल पहलवान व मोटा अखाड़ा के पहलवानों की धूम रही। इस अवसर पर उन्होंने कमेटी के सदस्यों राम भारद्वाज, रामावतार त्यागी, सचिन त्यागी, पंकज त्यागी, अनुज त्यागी, बंटी सोनी, अनिल यादव, बजेश शर्मा, तरुण शर्मा, सुनील पहलवान, राजेश खटाना सहित समस्त ग्राम वासियों को दंगल प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। वही दंगल कार्यक्रम में कांग्रेस नेता वर्धन यादव, रामअवतार पहलवान,  सचिन त्यागी, धर्मवीर डागर, सुरेंद्र तंवर, धर्मेंद्र तंवर, धर्मवीर तंवर, ओम त्यागी, सतपाल भारद्वाज, कमल यादव, धर्म नंबरदार, राजेश यादव आदि सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Comments are closed.