[post-views]

भायुमो ने मानेसर में धूमधाम से मनाया शहीदी दिवस कार्यक्रम

122

बादशाहपुर, 24 मार्च (अजय) : मानेसर मंडल के ऐतिहासिक गांव मानेसर में 23 मार्च को शहीदी दिवस मेरा रंग दे बसंती चोला कार्यक्रम के तहत शहीदी पार्क कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में युवा मोर्चा मानेसर मंडल द्वारा आजादी के लिए हंसते हंसते फांसी के फंदे को चूमने वाले अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देकर शहीद दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य वक्ता सत्यप्रकाश जरावता विधायक पटौदी व पर्व शर्मा कार्यक्रम के संयोजक अध्यक्ष युवा मोर्चा प्रवीन यादव, सह संयोजक मंडल अध्यक्ष देवेंद्र यादव, सह संयोजक अशोक यादव और गांव मानेसर की सरदारी द्वारा भव्य रुप से यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आजाद हिंद फौज के वीर सैनिको व वीर शहीदों व 1947 में आजादी की लड़ाई में शहीद हुए वीर जवानों के परिवार के साथ मिलकर नमन किया। जहां उनके परिवारों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में सभी सेना आर्मी, नेवी, एयरफोर्स आइटीबीपी, सी.आर.पी.एफ व हरियाणा पुलिस से सेवानिवृत्त व अभी नौकरी कर रहे सभी जवानों को व उनके परिवारों को शॉल, लोई व फूल मालाए पहना कर गांव में एक अलग ही सम्मान का माहौल बनाया। जिससे कि आने वाली पीढ़ी को देश के प्रति प्रेम, विश्वास, बलिदान देने के लिए बढ़ावा मिलेगा। कार्यक्रम में फौज के स्वतंत्रता सैनानी के परिवार, शहीद सैनिको के परिवार, सेवा निर्वित पुलिस बल, सेना बल सैनिक, सरपंच, पंच, जिला पार्षद, ब्लॉक समिति मेंबर, आरडब्ल्यूए के प्रधान मानेसर के निवासी व मानेसर गांव की सरदारी, लंबरदार आदि मौजूद रहे। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के दौरान समस्त ग्रामवासियों ने विधायक का आभार व्यक्त किया।

Comments are closed.