[post-views]

Xiaomi ने लॉन्च किया 43 और 55 इंच वाला एमआई TV

107

चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने इंडियन मार्केट में सस्ती रेंज में मोबाइल लॉन्च करने के बाद गुरुवार को दो नए एमआई टीवी (Mi TV) लॉन्च किए हैं. इससे पहले भी कंपनी सस्ती कीमत में एमआई टीवी लॉन्च कर बाजार में धमाका कर चुकी है. शाओमी की तरफ से गुरुवार को 55 इंच का एमआई टीवी 4X प्रो (Mi TV 4X Pro) और 43 इंच का एमआई टीवी 4 प्रो (Mi TV 4 Pro) को लॉन्च किया है. 55 इंच वाले एमआई टीवी की कीमत 39,999 रुपये और 43 इंच वाले टीवी की कीमत 22,999 रुपये रखी गई है. शाओमी के दोनों एमआई टीवी एंड्रायड सॉफ्टवेयर पर रन करते हैं.

एमआई साउंड बार भी लॉन्च किया
इन दो टीवी के अलावा कंपनी ने एमआई साउंड बार भी लॉन्च किया है, इसकी कीमत 4,999 रुपये है. अगर स्मार्ट टीवी की कीमतों की बात करें तो आजकल 20 हजार रुपये की रेंज में स्मार्टफोन आ रहे हैं. ऐसे में कह सकते हैं कि एमआई टीवी को कंपनी ने स्मार्टफोन की कीमतों के आसपास ही लॉन्च किया है. ये तीनों ही प्रोडक्ट 15 जनवरी से फ्लिपकार्ट और एमआई डॉट कॉम पर 15 जनवरी से ऑनलाइन मिलने शुरू हो जाएंगे.

News Source : http://zeenews.india.com

Comments are closed.