[post-views]

श्याओमी रेडमी नोट 6 प्रो भारत में लॉन्च

65

मुंबई। भारत के विशाल इलेक्ट्रोनिक बाजार में चीन की हैंडसेट निर्माता श्याओमी ने गुरुवार को अपना लोकप्रिय मोबाइल रेडमी नोट 6 प्रो लॉन्च किया। कंपनी ने इसके 4जीबी प्लस 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये और 6जीबी प्लस 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये रखी है। कंपनी बयान के अनुसार यह मी डॉट कॉम, फ्लिपकार्ट और मी होम पर 23 नवंबर को ब्लैक फ्राइडे सेल में डिस्काउंट पर उपलब्ध होगा, जिसमें इसका 4जीबी प्लस 64 जीबी वेरिएंट 12,999 रुपये तथा 6जीबी प्लस 64 जीबी वेरिएंट 14,999 रुपये में मिलेगा।

श्याओमी इंडिया के मुख्य विपणन अधिकारी अनुज शर्मा ने कहा, “रेडमी नोट 6 प्रो, रेडमी नोट 5 प्रो का सार्थक अपग्रेड है।
रेडमी नोट 6 प्रो में 6.26 इंच का एफएचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले के साथ 19:9 एसपैक्ट रेशियो तथा कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। इसका फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल प्लस 2 मेगापिक्सल का एक ड्युअल कैमरा है तथा रीयर कैमरा 1.4यूएम पिक्सल्स के साथ 12 मेगापिक्सल प्लस 5 मेगापिक्सल का ड्युअल कैमरा है। रेडमी नोट 6 प्रो में एंड्रायड 8 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित कंपनी का मीयूआई 10 स्किन दिया गया है।

इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो ‘क्विक चार्ज 3.0’ को सपोर्ट करता है। ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान दोनों ही वेरिएंट पर एचडीएफसी क्रेडिट और डेबिट कार्ट या ईएमआई से खरीदारी करने पर 500 रुपये की छूट मिलेगी।

Comments are closed.