[post-views]

यादव कल्याण परिषद् के तत्वाधान में मनाया गया जन्माष्टमी महोत्सव : मुकेश

49

श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का सुन्दर व भव्य अयोजन श्रीकृष्ण मन्दिर सैक्टर 10ए मे यादव कल्याण परिषद् के तत्वाधान मे संस्था के कोषाध्यक्ष महेन्द्र यादव की अध्यक्षता मे हुआ। इस मौके पर परिषद् के चैयरमैन डाँ अशोक यादव ने भव्य व सुन्दर  आयोजन के लिए परिषद् के सदस्यों व कार्यकारणी को बधाई दी। इस मौके पर प्रवीन यादव, राव लाल सिंह,  सुरजीत यादव, नेपाल यादव , पोप सिंह आदि व समाज के गणमान्य लोग व भारी भगत गण रहे। मुकेश जैलदार भाजपा नेता ने बताया कि परिषद् ने सभी कोविड महामारी के सरकारी नियमो का पालन किया व मास्क वितरण जन सेवा संस्कृति मंच  द्वारा किया गया, परिषद के सदस्यो द्वारा भगवान श्रीकृष्ण को छ्प्पन भोग आर्पित किया गया व भव्य सजावट औऱ अति सुन्दर फूल बगले के दर्शन ने भगतगणों को आर्किषत किया।

फोटो 2 : भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर पूजा करते हुए

Comments are closed.