[post-views]

यशपाल यादव ने टीम के साथ मनीष यादव को दिया समर्थन

81

बादशाहपुर, 6 दिसम्बर (अजय) : मनीष यादव बी जे पी उम्मीदवार ने घर आकर यशपाल यादव से समर्थन मांगा, जहां यशपाल यादव ने अपने अध्यापकों की टीम के साथ समर्थन देने की बातें कही तथा कहा मनीष के विचार जानने का मौका मिला । उन्होएँ कहा मनीष वह अति मृदभाषी, सरल स्वभाव, इलाके की समस्याओं से वाकिफ तथा समस्याओ को हल करने की काबिलियत रखने वाला हैं। मेरा पूर्ण समर्थन उनको तथा सभी साथियों से अपील हैं कि उनको वोट व सपोर्ट करे।

Comments are closed.