[post-views]

205 गज भूखंड पर बनेगा बेरी में लखेरा समाज का भव्य भवन

निर्माण को लेकर जल्द कमेटी बनाने का लखेरा समाज ने लिया निर्णय

2,628

गुरुग्राम, 8 अक्तूबर (अजय राठौर) : हरियाणा प्रदेश के विभिन्न जिलों के लखेरा समाजबन्धु आज जिला झज्जर में बेरी माता के प्रांगण में एकत्रित हुए, जहां लखेरा समाज के बन्धुओं के प्रयासों से आज 205 गज का भूखंड खरीदकर ऐतिहासिक कार्य करते हुए बेरी माता के समीप ही खरीद की गई जमीन पर जल्द विशाल भव्य निर्माण को लेकर कमेटी बनाने का फेसला लिया गया। इस कमेटी की देखरेख में इस जमीन पर भवन निर्माण किया जाएगा। इस इस मौके पर राजसिंह व अन्य समाजबंधुओं ने कहा कि यह धर्मशाला समस्त लखेरा समाजबन्धुओं के लिए बनाई जा रही है, जहां हम सभी समाजबन्धुओं को आपसी मनमुटाव को दूर करके एकसाथ मिलकर इस धर्मशाला का निर्माण कर समाज को समर्पित करना है, ताकि हमारे समाज के लोग इस धर्मशाला में आकर ठहराव कर सके और अन्य लोगों के लिए भी यह उपयोग में आ सके। इस मौके पर गुरुग्राम, सोनीपत, बहादुरगढ़, भिवानी, सोहना सहित विभिन्न जिलों के लोग एकत्रित हुए। इस मौके पर राजसिंह लखेरा राष्ट्रीय अध्यक्ष, रामचन्द्र पियाऊ मनिहारी, हरिकिशन पियाऊ मनिहारी, रमेश प्रधान सोनीपत, आनंद प्रकाश भिवानी, अजय राठौर पत्रकार गुरुग्राम, भारत भूषण भिवानी, जय भगवान सोनीपत, मदन प्रधान भिवानी, मनोज चौहान भिवानी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राजेश बामला, चन्द्रभान बहादुरगढ़, रमेश जड़थल, सुरेन्द्र बहादुरगढ़, सुनील दुल्हेडा उर्फ़ बबलू, रोशन लाल झज्जर, मदन चौहान पूर्व पार्षद सोहना, श्रीभगवान सांपला, बिजेंद्र जड़थल, राजबीर पूर्व प्रधान हरसरू, राममेहर सोनीपत, नरेश प्रधान गुरुग्राम, शीतल सोनीपत, सुरेन्द्र चौहान सोनीपत, अमन जड़थल, आनंद सोनीपत, कृष्ण सोनीपत सहित विभिन्न गणमान्य लोग मोजूद थे।

Comments are closed.