[post-views]

यातायात व्यवस्था को लगातार सुगम बना रही भाजपा सरकार : राव अभय सिंह

52

बादशाहपुर, 31 अगस्त (अजय): वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व चेयरमैन राव अभय सिंह ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों से लगातार जनसंपर्क स्थापित करते हुए लोगों के बीच भाजपा सरकार की उपलब्धियों को रखा। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। सरकार के सहयोग से एक-एक करके दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेसवे से जाम की समस्या समाप्त की जा रही है। पूर्व की सरकार में लंबित फ्लाईओवरों और अंडरपास के निर्माण भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुए। इससे काफी हद तक जाम से मुक्ति मिली है। राव अभय ने खेड़की दौला टोल पर आए दिन हो रही मारपीट की घटनाओं पर बेहद चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के साथ समस्त गुरुग्राम के नागरिकों की समस्या के समाधान के लिए टोल को शिफ्ट करने अथवा हटाने की मांग क्षेत्र के नागरिकों के सहयोग से लंबे समय से कर रहा हूं। केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह द्वारा भाजपा सरकार आने के बाद टोल को शिफ्ट करने को लेकर काफी प्रयास किया गया लेकिन मामला न्यायालय के अधीन होने को लेकर बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने पुनः आश्वासन दिया है और शीघ्र ही भाजपा सरकार टोल को शिफ्ट करने का काम करेगी। राव अभय सिंह ने कहा कि हाईवे को पूरी तरह से जाम से मुक्ति दिलाने और टोल पर आए दिन हो रही मारपीट की घटनाओं को रोकने का एक ही तरीका है की टोल को शिफ्ट कर दिया जाए और यह कार्य भाजपा सरकार अवश्य ही पूरा करेगी। राव अभय सिंह ने केंद्र सरकार, प्रदेश सरकार और केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह से एक बार पुनः आग्रह किया है कि जब तक टोल को हटाया नहीं जाता तब तक गुरुग्राम नंबर के सभी वाहनों को टोल मुक्त कर दिया जाए ताकि टोल चुकाने को लेकर विवाद ना हो सके।
फोटो: राव अभय सिंह

Comments are closed.