[post-views]

यात्रा से लौटे श्रद्धालु बोले, सुखद व आनंददायक रहा माता वैष्णों देवी की यात्रा

41

गुरुग्राम (अजय) : माता वैष्णों देवी की यात्रा पर 31 मई को गए श्रद्धालु सोमवार को गुरुग्राम लौट आए। इस दौरान यात्रियों ने यात्रा के संस्मरण को साझा करते हुए इसे सफल-सुखद-आनंददायक व रामोंचक बताया। साथ ही, यात्रा के संयोजक विधायक उमेश अग्रवाल के प्रयास की सराहना करते हुए उनका आभार जताया और कहा कि जनप्रतिनिधि के तौर पर योजनाबद्ध तरीके से सामूहिक रूप से वौष्णों माता के दर्शन कराने की उनकी योजना प्रेरणादायी है।
माता दर्शन के बाद कटरा से लौटकर गुरुग्राम पहुंची 4-8 मरला निवासी संगीता गांधी ने बताया कि यात्रा काफी सुगम व आरामदायक रहा। वतानुकूलित टू-बाई-टू आरामदायक बस से तेज गर्मी में भी यात्रा सुविधाजनक रही। कटरा में ठहरने व भोजन के बढ़िया इंतजाम थे। इस यात्रा के चलते वे परिजनों समेत माता रानी का दर्शन कर सकीं। अर्जुन नगर निवासी पूनम ग्रोवर ने अपना संस्मरण सुनाते हुए कहा कि यात्रा काफी रोमांचक, सुविधाजनक व टेंशन फ्री रहा। सामूहिक व इस भव्य यात्रा के आयोजन के चलते मुझे वैष्णों माता का दर्शन करने का सौभाग्य मिला।
अशोक विहार निवासी अंजू राठौर व चंद्रप्रकाश राठौर ने बताया कि वे छुट्टी में वैष्णों देवी यात्रा का प्रोग्राम बना रहे थे लेकिन किसी भी ट्रेन में जगह नहीं मिली। विधायक उमेश अग्रवालजी के इस बड़े आयोजन से बिना किसी परेशानी के परिजन व पास-पड़ोस के लोगों सहित माता के दर्शन का पुण्य लाभ मिला। यात्रा के अलावा ठहरने व भोजन की अन्य अच्छी व्यवस्था के चलते यह यात्रा उनके लिए काफी यादगार रहा और सभी ने बहुत एन्जॉय किया। बलदेवनगर की गीता ने बताया बिना किसी परेशानी के घर से माता के दरबार तक और फिर वापस घर तक यात्रा की व्यवस्था से वे माता रानी की दर्शन कर सकीं। उन्होंने कहा, ऐसी व्यवस्था नहीं होती तो शायद वे यात्रा नहीं कर पातीं। सभी श्रद्धालुओं ने इस यात्रा कार्यक्रम के लिए विधायक उमेश अग्रवाल का बहुत-बहुत आभार जताया और कहा कि निश्चित रूप से उनके पुण्य लाभ का वे भी भागी हैं। इस संबंध में विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि प्रयागराज कुंभ यात्रा के बाद गुरुग्राम की जनता की मांग पर ही इस यात्रा के आयोजन की योजना बनी। उन्होंने कहा, हमारा प्रयास है कि यहां की धर्म-परायण जनता को माता वैष्णों देवी के दर्शन का पूण्य लाभ मिल सके। उल्लेखनीय है कि 31 मई को माता वैष्णों देवी यात्रा के दूसरा जत्थे में 22 बसों से एक हजार से अधिक श्रद्धालु गुरुग्राम से कटरा के लिए रवाना हुए थे। यात्रा के चौथे दिन सोमवार को वे माता के दर्शन के बाद गुरुग्राम लौट आए हैं।

Comments are closed.