[post-views]

वर्ष 2018 में करोड़ों की लागत से बादशाहपुर में होगें विकास कार्य : मुकेश जैलदार

56

50 करोड़ के कार्यो की अब तक बादशाहपुर मिली स्वकृति

गुडग़ांव, 10 जनवरी (ब्यूरों) : बादशाहपुर कस्बे में अब तक करीब 50 करोड़ रूपये के कार्यो को स्वकृति सरकार के प्रयासों के चलते मिल चुकी है, जिसमे 38 करोड़ रूपये की डी.पी.आर. के तहत बादशाहपुर कस्बे में विकास कार्य चल रहे है तो वही छोटे-छोटे टुकड़ों में अन्य विकास कार्यो की स्वकृति दिलाने की दिशा में अब तक सफल कदम स्थानीय विधायक एव केबिनेट मंत्री द्वारा उठाये गये है। उक्त बातें समाज सेवी एवं भाजपा नेता मुकेश जैलदार बादशाहपुर ने बोलते हुए कही। उन्होंने कहा कि उन्होने एक मांग पत्र के अनुसार क्षेत्र की वाल्मीकि चौपाल, गांधी नगर कॉलोनी में चौपाल निर्माण, सब्जी मंड़ी के समीप चौपाल निर्माण, अहीर मोहल्ले की पुरानी चौपाल की मरमत, यादव धर्मशाला में ब्लोक टाइल लगवाने, प्रजापत मोहल्ले में ब्लोक टाइल लगवाने सहित डी.पी.आर. के निर्माण कार्यो को और तेज गति से कराने की दिशा में मांग की है, ताकि बादशाहपुर के शेष रुके सभी कार्य तेजी से पुरे हो सके। उन्होंने कहा कि मंत्री की तरफ से आश्वासन मिला है कि जल्द बादशाहपुर तहसील बिल्डिंग निर्माण को लेकर जल्द कार्यवाही करते हुए निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा, तो वही हाईस्कूल के पीछे कच्चे रोड को पक्का बनाने के लिए बजट पास करते हुए जल्द कार्य शुरू कराने का आश्वासन मिला है। इसी तरह बादशाहपुर अब तक करीब 50 करोड़ रूपये के विकास कार्यो को कराया जा चूका है, जिन्हें जल्द पूरा कराते हुए लोगों के सुझाव के बाद अन्य विकास कार्यो की स्वकृति दिलाने की दिशा में कार्य किया जाएगा।

Comments are closed.