[post-views]

1 वर्ष बाद शहर के बिच आरम्भ हुआ नगर निगम मेयर कार्यालय

57

गुडग़ांव/बादशाहपुर, 21 नवम्बर (अजय) : प्रथम नागरिक के रूप में लोकतंत्र तरीके से जनता के बिच चुने निगम पार्षद से बने प्रतिनिधि मेयर मधु आजाद, सीनियर डिप्टी मेयर प्रमिला गजे कबलाना, डिप्टी मेयर सुनीता यादव के बैठने की व्यवस्था पिछले एक वर्ष से गुरुग्राम के नगर निगम कार्यालय सेक्टर 34 में स्थित थी, लेकिन करीब 1 वर्ष बीत जाने के बाद अब उनके बैठक की व्यवस्था के लिए पुराने नगर निगम कार्यालय सिविल अस्पताल के सामने फिर से कर दी गई है, इससे पूर्व मेयर विमल यादव का कार्यालय यही हुआ करता था। जिसका आज विधिवत उदघाटन नगर निगम आयुक्त की उपस्थिति में तीनों मेयरों के द्वारा किया गया।
इस दौरान मेयर मधु आजाद तथा प्रमिला गजे कबलाना ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बोलते हुए कहा कि महिलाओं तथा गरीब लोगों के लिए सेक्टर 34 कार्यालय पहुंचाने काफी चुनौतियो से भरा था। जिसके चलते उनकी सहूलियत के लिए अब वह कुछ समय के लिए इस कार्यालय में बैठेंगी और लोगों की समस्याओं को सुना जायेगा जिसका तुरंत निवारण किया जाएगा। हालाकि पत्रकारों से बातचीत के दौरान मेयर को काफी तीखें सवालों का सामना करना पड़ा जिनका उन्होंनें सरलता से जवाब भी दिया।

Comments are closed.