[post-views]

8 वर्षों में मनोहर सरकार ने जनता के विश्वास को जीता : पोपली

कास्ट, करप्शन, क्राइम पर मनोहर सरकार ने किया जबरदस्त प्रहार

3,355

बादशाहपुर, 27 अक्टूबर (अजय) : भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता वंदना पोपली ने कहा कि हरियाणा की मनोहर सरकार के आठ साल बेमिसाल रहे हैं। इन 8 सालों में जहां सरकार ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने का काम किया वहीं क्राइम पर भी बुल्डोजर चलाकर अपनी मंशा जता दी कि सरकार प्रदेश में कुछ भी गलत सहन करने के मुड़ में नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल लगातार जनता की सेवा में लगे रहते हैं। सीएम को हर विषय की जानकारी है इसलिए उनका पूरा ध्यान सरकार की परफोरमेंस पर रहता है। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि सरकार की यह सबसे बड़ी उपलब्धि है कि विधानसभा में विपक्षी दल भी मनोहर सरकार को ईमानदार सरकार बताते हैं। प्रदेश प्रवक्ता वंदना पोपली गुरुवार को गुरुग्राम के भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय गुरुकमल में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहीं थी। इस मौके पर उनके साथ जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़, प्रवक्ता यशपाल बत्रा, जिला मीडिया प्रमुख अजीत यादव उपस्थित थे।

वंदना पोपली ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 8 साल प्रदेश को सुशासन के दिए हैं। प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए वंदना पोपली ने कहा 2014 में हम जिस विचारधारा को लेकर सरकार में आए थे आज उसी विचारधारा को ही आगे बढ़ा रहे हैं। इन आठ सालों में मुख्यमंत्री ने सबके विश्वास को जीता है तथा यह बताया कि राजनीति में जनसेवा और परफॉर्मेंस किस प्रकार से सरकार द्वारा दी जाती है। उन्होंने बताया कि जनहित में हमने 3 सी अर्थात कास्ट, करप्शन, क्राइम पर प्रहार किया है। हरियाणा में बिना पर्ची, बिना खर्ची की नौकरियां मिलना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने नौकरी देते समय ना जाति देखी ना तबका देखा सिर्फ काबलियत देखी और पूरी इमानदारी से पारदर्शी तरीके से प्रदेश के युवाओं को नौकरी देने का काम किया। 2014 में जब हमारी सरकार आई थी उस समय हरियाणा में भ्रष्टाचार का बोलबाला था हमने आते ही अपना ध्येय भ्रष्टाचार मुक्ति रखा और बहुत हद तक उस पर सफल भी रहें। चाहे बुलडोजर चलाने पड़े या प्रॉपर्टी अटैच करनी पड़ी हमने किसी भी अपराधी को नहीं बख्शा।

मनोहर सरकार के 8 साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए वंदना पोपली ने कहा कि सरकार ने 5 एस पर बल दिया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शिक्षा के क्षेत्र में जो बदलाव किए हैं वह अतुलनीय हैं। सक्षम योजना द्वारा सरकारी स्कूल में बच्चों को अतिरिक्त समय देकर पढ़ाया गया, साथ ही सुपर-100 योजना के तहत मेधावी बच्चों को विशेष प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जिससे हमारे बच्चों ने आईआईटी  और ‘नीट’ जैसी परीक्षा पास की। हरियाणा का युवा स्वावलंबी बनें इस दिशा में तमाम तरह के प्रयास किए गए। युवाओं को दक्ष बनाने के लिए कौशल विश्वविद्यालय खोले गए।

Comments are closed.