[post-views]

5 साल सच्चाई, ईमानदारी और निष्ठा के साथ की वार्ड 32 की सेवा : अनिल यादव

3,711

बादशाहपुर, 17 दिसम्बर (अजय) : गुरुग्राम में मेयर एवं पार्षदों का कार्यकाल समाप्त हो चूका है, जिसको लेकर अब नगर निगम के निवर्तमान पार्षद फिर से जिम्मेदारी लेने के लिए निगम चुनावों का इंतजार कर रहे है। इसको लेकर वार्ड 32 की निगम पार्षद रही आरती यादव के कार्यकाल पर बोलते हुए उनके पति अनिल यादव ने कहा कि पार्षद आरती यादव एवं उनका परिवार पूरे पांच साल वार्ड 32 की के लिए सच्चाई, ईमानदारी आर निष्ठा के साथ सेवा में रहा और अपनी जिम्मेदारी निभाई है। वार्ड की जनता ने उन्हें भरपूर साथ दिया और जनता के बिच जो भी शिकायतें और विकास कार्यो की मांग उनके समक्ष रखी गई उन्हें पूरा करने का कार्य निगम पार्षद द्वारा आखिर तक किया गया है। आज भी उनके कार्यालय पर आने वाले लोगों की समस्याओं को निगम अधिकारीयों तक पहुंचाने और उनको दूर करने की दिशा में कार्य लगातार जारी है। जिसके लिए उनकी टीम लगातार क्षेत्र में कार्य कर रही है। आगामी चुनावों में जनता के बिच जनता के आशीर्वाद से वह फिर से निगम चुनाव के मैदान में आयेगें और जन सेवा के लिए कार्य करने का कार्य उनका परिवार एक बार फिर से तैयार है।

Comments are closed.