PBK News : उतर प्रदेश में सता पर काबिज होते ही योगी आदित्यनाथ ने जनहित से जुड़े कार्यो पर उसकी मुख्य जड़ों पर पैर रख कर उन लोगों को जख्म देने का कार्य किया जिसने भ्रष्टाचार व गलत कार्य करके लोगों का शोषण कर उपर उठने का कार्य किया उन्हे खत्म कर लोगों को काफी राहत देने का कार्य किया है। सरकार के बनते ही योगी ने एक के बाद एक फेसले लेकर देश के अन्य राज्यों को बड़ी सिख लेने पर विवश कर दिया है। उक्त बातें अरुण ठाकरान झाड़सा ने बोलते हुए कही। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने देर रात अफसरों के साथ बैठक कर बड़े फैसले लिए हैं। रात 1 बजे तक मुख्यमंत्री ने मंत्रियों और अफसरों के साथ बड़ी बैठक की और कई बड़े फैसले लिए। उनके बड़े फैसलों में जेवर एयरपोर्ट को मंजूरी और 24 घंटे बिजली देने का फैसला है।
अरुण ने कहा कि इसके अलावा राज्य की तमाम योजनाओं में अब तेजी से कार्य कराने की निर्देश सख्ती से दिए गये है। इसके अलावा जेवर एयरपोर्ट गौतमबुद्धनगर को भी तेजी से पूरा करने की बातें कही गई है। वही ग्रेटर नोएडा ऑथोरिटी को इसके लिए जमीन देना है। जमीन न मिलने की वजह से यह परियोजना लटकी थी। दिल्ली एयरपोर्ट से जेवर स्थान की दूरी 88 किलोमीटर है। दिल्ली एयरपोर्ट की सहमति भी इसके लिए जरूरी होगी। ऐसा इसलिए जरूरी है क्योंकि यदि जेवर में एयरपोर्ट बन गया तो दिल्ली का काफी कुछ यातायात वहां शिफ्ट हो जाएगा। सरकार इन ताबड़तोड़ फेसलों से देश के अन्य राज्यों की सरकारे भी बड़ा सबक लेगी और इसी तरह विकास कार्यो को आगे बढ़ाने का कार्य करेगी।
Comments are closed.