[post-views]

आप से तानाशाही कर जनता की निगाह में गिर चुकी है बीजेपी : बीरू सरपंच

2,452

गुरुग्राम, 18 मई (ब्यूरो) : वरिष्ठ नेता और आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रदेश सह सचिव बीरू सरपंच ने कहा कि भाजपा सरकार ने जिस तरह से सरकारी जांच एजेंसियों ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर विपक्ष को दबाने और प्रताड़ित करने का प्रयास किया है उससे पार्टी की छवि जनता के निगाह में गिर चुकी है। जनता सब कुछ जान रही है कि बीजेपी सत्ता में काबिज रहने के लिए लोकतंत्र की हत्या करने का काम कर रही है। जनता के प्रिय नेता एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं को बेवजह जेल में डालना इसका प्रमाण है। उन्होंने कहा कि जमानत पर जेल से बाहर आकर जब अरविंद केजरीवाल बीजेपी की पोल जनता के सामने खोल रहे हैं तो अब स्वाति मालीवाल के जरिए बीजेपी राजनीति कर रही है। बीजेपी के इन घृणित कार्यों को सभी लोग जानते हैं। और जनता इस हिटलरशाही का जवाब लोकसभा चुनाव में गठबंधन को बड़ी जीत दिलाकर देगी। बीरू सरपंच ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने अपने 10 साल के कार्यकाल में केवल जनता को परेशान करने का काम किया है। हरियाणा में बीजेपी की सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है। जनता को सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। गुरुग्राम की जनता आज बिजली पानी सीवर सड़क शिक्षा चिकित्सा जैसे मूलभूत सुविधाओं के घोर अभाव से जूझ रही है। शहर के अधिकतर इलाकों में सीवर लाइनें जाम पड़ी हैं। लोगों के घरों तक पीने का पानी नहीं पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि इन समस्याओं का समाधान गठबंधन के पास है। गठबंधन में शामिल आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली और पंजाब के लोगों को राहत प्रदान कर उनका पूर्ण विश्वास हासिल किया है। बीरू सरपंच ने लोगों से निवेदन किया कि इंडिया गठबंधन के पक्ष में मतदान कर कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर को भारी मतों से विजई बनाएं।

Comments are closed.