[post-views]

नाबालिग लड़की को लेकर जा रहा युवक हिरासत में, लड़की बोली- घूमने जा रहे थे पंजाब

54

पानीपत। तेलंगाना से 17 वर्ष की नाबालिग लड़की को लेकर भागे मालेरकोटला (पंजाब) निवासी एक युवक को आरपीएफ पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने किशोरी की तलाश करने दिल्ली पहुंची तेलंगाना पुलिस को सूचित किया। अभियुक्त को स्थानीय अदालत में पेश करने के बाद ट्रांजिट वारंट पर लेकर पुलिस तेलंगाना के लिए रवाना हो गई। वहीं, लड़की की कहना है कि वह तो उसके साथ पंजाब घूमने जा रही थी।

आनंतापुर, गधवाल निवासी गनी ने शनिवार को तेलंगाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके गांव में एक किसान के खेत में काम करने वाला गुरुमीत उर्फ दीपू निवासी मालेरकोटला जिला संगरूर निवासी उसकी बेटी को भगा ले गया है। तेलंगाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर नाबालिग लड़की की तलाश शुरू कर दी। पुलिस को मंगलवार को पता चला कि अभियुक्त दिल्ली में है, जिसके बाद तेलंगाना पुलिस ने मुख्य स्टेशनों की आरपीएफ, जीआरपी व स्थानीय पुलिस को जानकारी दी।

आरपीएफ जवान मंगलवार शाम को स्टेशन पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान टीम को अभियुक्त सचखंड एक्सप्रेस में बैठा दिखाई दिया। पुलिस ने अभियुक्त को मौके पर ही दबोच लिया। उसकी निशानदेही पर किशोरी को भी बरामद कर लिया। हालांकि लड़की ने उसके साथ कोई अप्रिय घटना न होने का दावा किया। उसने बताया कि वह युवक के साथ पंजाब घूमने के लिए जा रही थी।

खेतीबाड़ी करने गया था अभियुक्त

आरपीएफ एएसआइ दलबीर सिंह ने बताया कि अभियुक्त इससे पहले भी तेलंगाना में खेतीबाड़ी करने के लिए जाता रहा है। वह जनवरी माह में तेलंगाना गया था। गुरुमीत वहां मशीन चलाने का कार्य करता है।

News Source :- www.jagran.com

Comments are closed.