PBK NEWS | नई दिल्ली । जीएसटी लागू होने का सबसे बड़ा असर घरेलू महिलाओं के किचन पर दिखाई दिया है। आपके घरेलू इस्तेमाल में आने वाला एलपीजी गैस का सिलेंडर 1 जुलाई से ही 32 रुपए महंगा हो चुका है। टाइम्स की एक रिपोर्ट के जरिए यह जानकारी सामने आई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में इजाफे के दो बड़े कारण हैं, जिनमें से पहला जीएसटी का देशभर में लागू होना और दूसरा सब्सिडी में कटौती होना है।
आपको बता दें कि डोमेस्टिक एलपीजी सिलेंडर को जीएसटी के अंतर्गत 5 फीसद के टैक्स ब्रेकिट में रखा गया है। इसकी तुलना में कुछ राज्यों के भीतर कुकिंग गैस पर कोई शुल्क नहीं लगाया जा रहा था, जबकि कुछ राज्यों में 2 से 4 फीसद का वैट वसूला जाता था। जीएसटी आने के बाद अब हर राज्य में सिलेंडर्स के दाम 12-15 रुपए तक बढ़ जाएंगे। सब्सिडी में हुई कटौती के बाद लोगों के खाते में भी कम पैसा आएगा। इन दोनों ही के चलते आम आदमी को अब हर सिलेंडर पर सीधे तौर पर 30-15 रुपए का खर्च बढ़ जाएगा।
इसके अलावा एलपीजी पर दी जाने वाली सब्सिडी में भी कटौती की गई है जो प्रभावी रूप से उपभोक्ता के लिए लागत को अधिक प्रभावी बनाता है। अखिल भारतीय एलपीजी वितरक संघ के राष्ट्रीय सचिव विपुल पुरोहित के मुताबिक, उदाहरण के तौर पर आगरा के उपभोक्ताओं को 107 रुपए उनके खाते में बतौर सब्सिडी के मिलेंगे जबकि उन्हें पहले डोमेस्टिक एलपीजी सिलेंडर के लिए 119.85 रुपए दिए जाते थे।
Comments are closed.