[post-views]

युवा आकोश रेली से होगा गुरुग्राम के अगले विधायक का निर्णय !

55

गुड़गांव, 22 दिसम्बर (अजय) : गुरुग्राम शहर में लोगों तथा युवाओं के साथ हुए रोजगार भेदभाव को लेकर आक्रोश रैली से ही अगले गुरुग्राम के विधायक का निर्णय भी हो जाएगा। उक्त दावा युवा आक्रोश रैली के संयोजक मोहित मदन लाल ग्रोवर ने बोलते हुए किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को जिस तरह से लोक लुभावने वायदे कर बड़े-बड़े सपने दिखाए गए, वहीं गुरुग्राम की जनता को झूठे वायदे कर आज सत्ता में आने के बाद नेता उनके अधिकारों का हनन कर रही हैं। इस रैली के माध्यम शहर की जनता अगले विधायक का निर्णय भी करेगी।

 मोहित ग्रोवर ने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब हरियाणा की जनता खड़ी होगी और कांग्रेस का साथ देने की बात कहते हुए सरकार बनाने का भी कार्य करेगी। मोहित ग्रोवर ने कहा कि ग्राम शहर के अर्जुन नगर, भीम नगर, सदर बाजार, डीएलएफ तथा विभिन्न सेक्टरों में युवा आक्रोश रैली को कामयाब बनाने के लिए जब लोगों को न्योता दिया गया तो लोगों ने आगे बढ़ चढ़कर भाग लेने की बातें कहीं। उन्होंने कहा कि वक्त बदलाव का है और जल्द प्रदेश में भी कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी। ग्रोवर ने कहा कि आक्रोश रैली से गुड़गांव का विधायक तो तय होगा ही साथ ही साथ उन मुद्दों पर भी बात होगी, जिससे आज तक गुडगांवा बदहाल रहा है। पिछले 4 साल के कार्यकाल में गुरुग्राम को मूलभूत सुविधाओं के साथ साथ अवैध कालोनियों को वैध करने के बाद आज तक 1 इट लगाने का कार्य वर्तमान सरकार ने नहीं किया है, जोकि अहम मुद्दा गुरुग्राम का माना जाता है। जिस पर अब कांग्रेस पार्टी अपना अहम मुद्दा बनाकर लोगों की आवाज उठाने का कार्य करेगी।

Comments are closed.