[post-views]

भाजपा गुरुग्राम वेबसाइट का मुख्यमंत्री खट्टर ने क्लिक कर किया शुभारम्भ : रामबीर भाटी

231

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर गुरुग्राम पीडब्लूडी रेस्टहाउस में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा आज भाजपा गुरुग्राम की वेबसाइट www.bjpgurugram.org का शुभारंभ किया गया। वेबाइट का निर्माण जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ के नेतृत्व में जिला आईटी एवं सोशल मीडिया प्रभारी रामबीर भाटी एव सह संयोजक विकास चोपड़ा ने किया। उक्त विषय में शुभारम्भ से पहले रामबीर भाटी व विकास चोपड़ा ने मुख्यमंत्री को वेबसाइट के बारे में विधिवत जानकारी उपलब्द कराई। कार्यक्रम में जिला आईटी एवं सोशल मीडिया संयोजक रामबीर भाटी, सह संयोजक सुमित वोहरा एवं मीनाक्षी रंजन सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे। इस से पहले भी कोविड के समय में भी जिला आईटी टीम ने जिला संयोजक रामबीर भाटी के नेतृत्व में गुरुग्राम भाजपा कोविड हेल्पलाइन की वेबसाइट का निर्माण किया था। जानकारी के अनुसार वेबसाइट के माध्यम लोगों तक सरकार व पार्टी के कार्यो की जानकारी पहुंचाने के लिय सरहानीय कार्यो हेतु मुख्यमंत्री ने रामबीर भाटी की पीठ थपथपाई। सोशल मीडिया प्रभारी का चार्ज लेने के बाद से रामबीर भाटी एवं उनकी टीम द्वारा समाज हित से जुड़ कार्यो के लिए सोशल मीडिया के माध्यम काफी सरहानीय कार्य किये है, जिसके लिए खुद मुख्यमंत्री ने टीम का होसला अफजाई किया।

Comments are closed.