गुरुग्राम, 9 फरवरी (ब्यूरो) : वरिष्ठ भाजपा नेता और मानेसर नगर निगम से भावी उम्मीदवार सतीश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार प्रदेश के युवाओं को रोजगार और नौकरी के अवसर लगातार प्रदान कर रही है। इसी क्रम में सरकार ने हरियाणा पुलिस में जल्द ही बड़े पैमाने पर भर्ती करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सब-इंस्पेक्टर, सहायक सब-इंस्पेक्टर और हेड-कांस्टेबल के 4536 के नए पदों की मंजूरी दे दी है। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि नए पदों के सृजन से पुलिस विभाग में पदोन्नति की असमानता समाप्त होगी। साथ ही ऐसे सभी कर्मियों को समानता के तहत पदोन्नति का लाभ मिल पाएगा। गृह मंत्री ने बताया कि सब-इंस्पेक्टर के 1970 पदों का सृजन होगा, जिसमें से 1824 पुरुष और 146 महिला श्रेणी के पद शामिल होंगे। इसी प्रकार, सहायक सब-इंस्पेक्टर के 1848 पदों का सृजन किया जाएगा। जिसमें से 1790 पुरुष और 58 महिला श्रेणी के पद होंगे। विज ने बताया कि हेड-कांस्टेबल के 718 पदों का सृजन होगा, जिसमें से 694 पुरुष और 24 महिला श्रेणी के पद सृजित किए जाएंगे। सतीश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार का प्रयास सबके सामने है, फिर भी विपक्ष बेवजह बेरोजगारी बढ़ने का आरोप लगाकर सरकार को बदनाम करने की साजिश कर रहा है।
Comments are closed.