[post-views]

युवाओं को नही मिला रोजगार तो नये प्रोजेक्ट लाने में सरकार विफल : राव दानसिंह

53

चंडीगढ़, 25 जुलाई (ब्यूरो) : कांग्रेस में मंत्री रहे राव दान सिंह कहते है कि सरकार भले ही अपने 1000 हजार दिनों का ढिंढोरा पिट रही हो, लेकिन प्रदेश में सरकार की तरफ कोई बड़ा प्रोजेक्ट नही लाया गया है। सरकार में आवश्यकता के हिसाब से जितनी भर्ती होनी चाहिए थी उतनी भर्तिया नही हो पाई सरकार के कई फेसलों की वजह से आज आम जनता को फजीहत झेलनी पड़ रही। सरकार के इन कार्यो की वजह से ही आज आम जनता बुरी तरह से परेशान है

Comments are closed.