[post-views]

विदेशी निवेश के साथ युवाओं को मिला रोजगार : कुलदीप तंवर

67

गुड़गांव, 28 जुलाई (ब्यूरो) : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटर द्वारा प्रदेश में रोजगार, नौकरी तथा व्यापार को बढाने के लिए कई उचित व् कड़े कदम उठाये है उक्त बातें भाजपा युवा मोर्चा के नेता रामगढ़ निवासी कुलदीप तंवर ने बोलते हुए कही उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की योजनाओं तथा विदेशी निवेश को हरियाणा में लाकर प्रदेश में व्यापार का स्तर पांचवें स्थान पर लाकर खड़ा कर दिया है हालाकि यह स्थान पहले हरियाणा का 13वें स्थान पर था। उन्होंने कहा कि व्यापार में हुई इस रिकॉर्ड सफलता के चलते केंद्र सरकार ने प्रदेश को नंबर वन का पुरस्कार देकर सम्मानित किया है। जिसका वह स्वागत करते है प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की कल्याणकारी योजनाओं से प्रदेश के युवाओं को योग्यता के आधार पर एक समान नौकरियों के अवसर तथा भेदभाव की राजनीती से निकालने का कार्य किया है भाजपा सरकार ने पारदर्शी तरीके से काम करके मेरिट के आधार पर नौकरियां दी है और प्रदेश में पहली बार एक लाख करोड़ का बजट बनाया है। व्यापारियों को सुविधाएं देकर प्रदेश में उद्योग क्रांति लाई जा रही है।

Comments are closed.