[post-views]

युवा जोश के साथ युवा आकोश रेली में उमड़ेगा सेलाब : ग्रोवर

65

गुड़गांव, 19 दिसम्बर (अजय) : गुरुग्राम के पटौदी चौक पर होने वाली युवा आक्रोश रैली के लिए मोहित मदन लाल ग्रोवर ने ताबड़तोड़ जगह-जगह जनसभाएं कर लोगों को रैली में निमंत्रण देने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है । मोहित ग्रोवर की युवा टीम द्वारा गुरुग्राम शहर के अलग-अलग क्षेत्र में लोगों को इस रैली में आने के लिए निमंत्रण दिया जा रहा है । वहीं मोहित ग्रोवर का कहना है कि युवा जोश के साथ आक्रोश रैली में इस बार भारी लोगों का जनसैलाब उड़ेगा ।

मोहित ग्रोवर ने कहा कि युवा आक्रोश रैली को लेकर गुरुग्राम के युवाओं में अलग ही जोश देखने को मिल रहा है । शहर के युवा कांग्रेस के युवा खेमे को मजबूत करने के लिए अपना पूरा मन बना चुके हैं । वहीं 6 जनवरी को होने वाली युवा आक्रोश रैली में इस बार युवाओं की जबरदस्त ताकत देखने को मिलेगी । जिससे साफ हो जाएगा कि आने वाला वक्त कांग्रेस का है । मोहित ग्रोवर ने बताया कि लोग वर्तमान सरकार के कार्यकाल से नाखुश है । जिसके चलते अब बदलाव का दौर शुरू हो चुका है और इस बार युवा आक्रोश रैली में लोगों का हुजूम उमड़ेगा जो कि सरकार के कान खोलने का काम करेगी ।

Comments are closed.