[post-views]

युवाओ व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के भविष्य को उज्ज्वल बनाएगा नवजन चेतना मंच

58

गुरुग्राम (अजय) : नवजन चेतन मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल ने बोलते हुए कहा कि आज युवा जोश वर्तमान सरकार से हताहत है वही ग्रामीण क्षेत्र के लोग सरकार के कार्यो से खुश नही है जिसके चलते युवाओं का जोश तथा ग्रामीण क्षेत्र के लोग नवजन चेतना मंच से जुड़ कर अपने उज्वल भविष्य का सपना देख रहे और इन लोगों के सपने को उज्वल बनाने के लिए नवजन चेतना मंच हर सम्भव कौशिश करते हुए सपनों को साकार करने का कार्य करेगा

  सोहना तथा अन्य ग्रामीण क्षेत्र में पहुँचने पर वशिष्ठ कुमार गोयल का भविष्य स्वागत होता है जगह जगह गोयल को कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किए जाता है जिसके चलते उनकी क्षेत्र में बहुत बड़ी साख बनकर उभर रही है लोगों का कहना है कि नवजन चेतना मंच एक ऐसा गेर राजनेतिक संगठन है जोकि केवल लोगों के हितो के बारे में सोचकर कार्य कर रहा है मंच के संयोजक वशिष्ठ गोयल आज लोगों से जुड़ कर उनकी समस्याओं को सुन रहे है और सरकार पर शब्दों के बाण छोड़ते हुए सरकार को सोचने पर मजबूर कर रहे है उनकी यही रणनीति सोहना व् मेवात के राजनेतिक पंडितों की चिंता बढा चुकी है कि यदि गोयल चुनाव में उतरे तो उनके सामने किसी भी राजनेतिक नेता का खड़ा होना काफी चुनोती वाला रहने वाला है

Comments are closed.