[post-views]

युवा शक्ति के साथ वर्धन यादव का बादशाहपुर विधानसभा दौरा

124

बादशाहपुर, 26 जून (अजय) : बादशाहपुर विधानसभा से इस बार कांग्रेस पार्टी की तरफ से हाथ को मजबूत करने के लिए वर्धन यादव ने कमान अपने हाथो में लेकर चुनावी मैदान में उतर चुके है, हालाकि अभी टिकटों का फाइनल पार्टी की तरफ से नही किया गया, लेकिन वर्धन यादव ने जनता के बिच खुद को समर्पित करते हुए अपने चुनावी दौरे शुरू कर दिए है। वर्धन यादव का मानना है कि लोगों के बिच बेठ बनाने वाले तथा लोगों के सुख दुःख में शामिल होने वाले व्यक्ति को ही जनता अपना नेता समझती है। यदि जो व्यक्ति इन बातों पर खरा उतरे तो उसके लिए नेता को टिकट लाने की आवश्यता नही जनता खुद निर्धारित कर पार्टी को संदेश देते हुए उसके लिए चुनाव जिताने का कार्य करती है। वर्धन यादव ने आज युवा शक्ति के साथ बादशाहपुर विधानसभा के करीब आधा दर्जन गाँव का दौरा करते हुए लोगों से उनके बिच की समस्याओं को सुना और उन्हें जाना। वर्धन ने लोगों से मिलते हुए कहा कि उनका लक्ष्य लोगों की एक-एक बातों को सुनना और उसे जमीनी स्तर पूरा कराने के लिए शासन प्रशासन पर दबाव बनाने का कार्य करना ही अहम मकशद है। जिसके लिए उन्होंने यह लड़ाई लड़ने के लिए मैदान में उतर चुके है। फिर चाहे इसके लिए कितनी भी चुनोतियों का उन्हें सामना ही क्यों न करना पड़े।

Comments are closed.