[post-views]

युवती ने तोड़ी सगाई, तो सिरफिरे ने FB पर बना डाला अश्लील पेज, पुलिस ने किया गिरफ्तार

99

अंतरराष्ट्रीय महिला दिन पर गुजरात पुलिस ने महिलाओं को परेशान करने वाले आरोपियों पर हल्ला बोला. कुवाडवा पुलिस ने एक ऐसा शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने सगाई टूटने के बाद युवती और उसके भाई को सोशल मीडिया के जरिए परेशान करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने सगाई तोड़ने का बदला लेने के लिए फेसबुक पर सेक्सी भाभी नाम का पेज बनाया और परेशान करने के लिए युवती और उसके भाई का नंबर डाल दिया.

दरअसल, राजकोट के रहने वाले अंकित बाबू हरसोरा नाम के एक युवक की सगाई बाबरा की रहने वाली एक युवती से होने वाली थी. हालांकि, किसी वजह से युवती और उसके परिजनों ने सगाई तोड़ दी, जिसके बाद भी युवक ने परिजनों ने फिर से शादी के लिए दबाव बनाया, लेकिन युवती के भाई समेत परिवार के लोगों ने इसके लिए इंकार कर दिया.

News Source : https://zeenews.india.com/hindi

Comments are closed.