[post-views]

युवाओं को रोजगार देकर विकास की धारा से जोड़ना हमारी पहली प्राथमिकता : डॉ. सतीश यादव

37

बादशाहपुर, 14 अक्तूबर (अजय) : शिक्षा जगत में अपनी कार्यशैली का लोहा मनवा चुके बादशाहपुर विधानसभा से लोसुपा के उम्मीदवार डॉ. सतीश यादव ने हरियाणा चुनाव को लेकर क्षेत्र में जनसम्पर्क तेज कर दिया है l सोमवार को खांडसा, नाहरपुर रूपा, हरिनगर, इस्लामपुर, धर्मपुर, मुबारकपुर, सुल्तानपुर एवं गढ़ी आदि में जनता से मिले। जहाँ उनका पुरे ग्रामवासियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें जीत का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि अब तक सरकारें सब कुछ होते हुए भी कागजी पुलिंदा को धरातल पर उतार नहीं पा रही है। विकास कार्य केवल कागजों तक सिमित रह गया है l इसके लिए डॉ.यादव ने जनता से परिवर्तन का आह्वान किया l जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा और लापरवाही से जनता आज भी मुलभुत सुविधाओं के घोर अभाव से जूझ रही हैं l उन्होंने लोगो को भरोसा दिया कि बादशाहपुर हलके से विधायक बनने पर वह हलके में विकास, शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ साथ बेरोजगारों को रोजगार , हर खेत को पानी, हर हाथ में काम , सभी को सम्मान देते हुए आपसी भाई चारे को बढ़ावा देंगे l क्षेत्र के लोगो से जुडी किसी भी समस्याओं का निवारण करने का भरसक प्रयास करेंगे l
बार एसोसिएशन के सदस्य अधिवक्ता अश्विनी कुमार ने डॉ. यादव को भरोसा दिलाया कि वे क्षेत्रवासियों के लिए नए नहीं हैं l डॉ. यादव को विजयी बनाने के लिए सभी लोग दल बल की राजनीति से ऊपर उठकर सकारात्मक सोच के साथ लोसुपा के समर्थन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे l साथ ही बादशाहपुर के समग्र विकास और तमाम तरह की समस्याओं के समाधान के लिए एकजुट होकर नेतृत्व परिवर्तन में अपनी भूमिका रखेंगे l उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि डॉ. यादव एक ऐसे जनप्रतिनिधि के रूप में क्षेत्रवासियों के सामने आएंगे जो क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए पूर्णरूपेण सक्षम होंगे l
डॉ. यादव ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि अब तक प्रदेश सत्तारूढ़ जनप्रतिनिधियों के मनमानी का दंश भुगत रहा हैl इसके कारण यहाँ की जनता पिछले कई दशकों से बुनियादी सुविधाओं से महरूम है l गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं समुचित स्वास्थ्य वयवस्था तो दूर की बात है, क्षेत्रवासी को शुद्ध पेयजल, बिजली एवं सफाई जैसी जरुरी वयवस्थाएँ भी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है l डॉ. यादव ने नगरवासियों को यह भरोसा दिलाया कि अगर उनके प्यार और आशीर्वाद से उन्हें अधिकार प्राप्त होता है तो पूर्ण आस्था और निष्ठां से अपने दायित्व का निर्वहन करने के साथ साथ क्षेत्र की जनता के मlन और सम्मान की रक्षा करेंगे l कार्यक्रम में डॉ. यादव के साथ भूप सिंह, रामधन यादव, रामकिशन, के. एल. यादव, रामफल एवं कई लोसुपा कार्यकर्ताओं व् बड़ी तादाद में ग्रामीणों की उपस्थिति रही l
फोटो : बादशाहपुर विधानसभा में सतीश यादव लोगों को सम्बोधित करते हुए

Comments are closed.