[post-views]

भाजपा हेडक्वार्टर में कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया जिलाध्यक्ष का जन्मदिवस

91

गुरुग्राम, 23 दिसम्बर (अजय) : गुरुग्राम में भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने आज भाजपा के हेडक्वार्टर सेक्टर 10ए में गुरुग्राम की जिलाध्यक्ष गार्गी कक्कड़ का जन्मदिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। सूचना के अनुसार सर्वप्रथम जिला मीडिया सह-प्रभारी जयवीर यादव ने मंदिर में जिला अध्यक्ष के लिए दीर्घआयु के लिए कामना की और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए कार्यालय पहुंचकर जिला अध्यक्ष को गुलदस्ते देते हुए आशीर्वाद लिया और जन्मदिवस की बधाई दी। देविन्द्र शिकोपुर ने भी जिला अध्यक्ष की लम्बी उम्र की कामना की और जन्मदिवस की सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यम से बधाई दी। इस दौरान मीडिया प्रभारी अजित यादव, महामंत्री महेश यादव, मनीष यादव, सह-मीडिया प्रभारी नीरज यादव, सोशल मीडिया प्रभारी रामबीर भाटी, निगम पार्षद कुलदीप यादव, अजित यादव महामंत्री ओबीसी मोर्चा, कृष्ण गुर्जर महामंत्री ओबीसी मोर्चा, लीलू सरपंच नाथूपुर, मुकेश जैलदार भाकिमो, सुनील यादव पलड़ा सहित विभिन्न लोगों ने कार्यालय पहुँच गार्गी कक्कड़ को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी। इस दौरान कार्यालय पर सुबह के वक्त हवन कार्यक्रम आयोजित हुआ और सेकड़ों कार्यकर्ता इसमें शामिल हुए जिसके बाद सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर जिला अध्यक्ष का केक कटवाया और जश्न मनाया। दोपहर बाद भोजन की व्यवस्था भी कार्यकर्ताओं व अतिथियों के लिए रखी गई थी। कई जगह कार्यकर्ताओं द्वारा फल वितरण के साथ साथ अन्य कार्यक्रम भी जिले में आयोजित किये गये। कार्यकर्ताओं द्वारा मिले सम्मान और प्यार को देखते हुए गार्गी कक्कड़ ने सभी का आभार जताया कि उन्होंने उनका जन्मदिवस इतने धूमधाम से मनाया, इन यादों को वह कभी नही भूल सकती।

Comments are closed.