[post-views]

जेब्रोनिक्स ने लॉन्च किया 80 सेंटीमीटर वाला एलईडी मॉनिटर, पढ़िए खासियत

59

नई दिल्ली : साउंड सिस्टम, मोबाइल, लाइफस्टाइल एसेसिरीज और आईटी के सहयोगी उपकरण बनाने वाली लीडिंग कंपनी जेब्रोनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने इस बार 80 सेंटीमीटर वाला कवर्ड एलईडी ZEB-A C32FHD मॉनीटर लॉन्च किया है. इसी के साथ कंपनी इस साइज में कवर्ड एलईडी मॉनीटर बनाने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है. जेब्रोनिक्स का 80 सेंटीमीटर वाला कवर्ड एलईडी मॉनीटर ‘जेब ए सी 32 एफएचडी’ यूजर्स को अद्भुत एक्सपीरियंस देगा. यह आपको बड़ी स्क्रीन पर अपना फेवरेंट कंटेंट देखने की सुविधा देता है.

गेमिंग का शानदार अनुभव मिलेगा
आप इस मॉनीटर पर मूवी देखने के साथ ही गेमिंग का भी शानदार अनुभव महसूस करेंगे. इसकी बड़ी स्क्रीन आपके विजुअल एक्सपीरियंस को पहले से ज्यादा मजेदार कर देगी. ‘जेब ए सी 32 एफएचडी’ का स्लीक डिजाइन और इसके बिल्ट-इन स्पीकर ओवर ऑल एक्सपीरियंस को बढ़ा देते हैं. यह मॉनीटर इनपुट ऑप्शन जैसे डिस्पले पोर्ट और एचडीएमआई के साथ आता है. बाजार में यह डार्क ब्लैक, चमकदार सफेद और कई आकर्षक कलर में मिलेगा.

News Source : https://zeenews.india.com/hindi/

Comments are closed.