श्रीलंकाई क्रिकेट में मुरलीधरन के बाद एक और ‘नगीना’, अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी कर सबका ध्यान खींचा
PBK NEWS |नई दिल्ली: क्रिकेट के दिग्गज गेंदबाजों का नाम आते ही हरेक के जेहर में मुथैया मुरलीधरन, शेन वॉर्न, अनिल कुंबले का नाम जेहन में आता है. ये तीनों जबतक देश के लिए खेले अकेले दम पर कई बार टीम को विजय दिलाई. वजह साफ थी, ये जब भी विकेट लेते तो गुच्छों में लेते. इन बड़े नामों की अपेक्षा कम चर्चित श्रीलंका के रंगना हेराथ भी गुच्छों में विकेट लेने के मामले में इनके पास पहुंच गए हैं.
टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा बार 10 या इससे ज्यादा विकेट लेने के मामले में रंगना हेराथ दुनिया के चौथे गेंदबाज बन गए हैं. रंगना हेराथ ने 81 टेस्ट मैचों में आठ बार एक मैच में 10 से ज्यादा विकेट लिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने भारत के अनिल कुंबले की बराबरी कर ली है.
मैच में 10 विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाज
- श्रीलंका के ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने 133 टेस्ट मैचों में 22 बार 10 खिलाड़ियों को आउट किया है.
- ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने 145 टेस्ट मैचों में 10 बार 10 खिलाड़ियों को आउट किया है.
- न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज सर रिचर्ड हेडली ने 86 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, जिसमें उन्होंने 10 बार 9 बार 10 खिलाड़ियों को आउट किया है.
- श्रीलंका के स्पिनर रंगना हेराथ ने 81 टेस्ट मैचों में 8 बार यह कारनामा किया है.
- भारत के लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने 132 टेस्ट मैचों में 8 बार यह कारनामा किया है.
Comments are closed.