[post-views]

एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता तजिंदरपाल के पिता का निधन

53

नई दिल्ली : एशियाई खेलों की शॉटपुट स्पर्धा में स्वर्ण विजेता तजिंदरपाल सिंह तूर के पिता करण सिंह की स्वर्ण पदक देखने की इच्छा अधूरी ही रह गयी है। तजिंदरपाल के पिता का लंबी बिमारी के बाद निधन हो गया है। तजिंदरपाल कैंसर से लड़ रहे अपने पिता को स्वर्ण देकर खुशी देना चाहते थे।

एशियाई खेलों से वापसी में तजिंदर अपने घर जाने वाले थे उसी दौरान उन्हें अपने पिता के निधन की खबर मिली। शॉटपुट के इस चैपिंयन खिलाड़ी को अपने पिता की बिगड़ती हालत के बारे में तो पहले से ही अंदाजा था, पर उन्हें उम्मीद थी कि वह पिता को पदक दिखा पायेंगे।
तजिंदर के पिता करण सिंह 2015 से कैंसर से पीड़ित थे इसके बाद बोन कैंसर से पीड़ित हो गये। तजिंदर भारतीय नेवी में जॉब करते हैं, तो उनके पिता का इलाज का खर्च तो भारतीय नेवी ही उठा रही है। तूर के पिता के निधन पर ऐथेलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) ने ट्वीट कर शोक जताया है।

एएफआई ने अपने ट्वीट में कहा, ‘हम गहरे सदमे में हैं। हमारे एशियन शॉटपुट चैंपियन गोल्ड मेडलिस्ट एयरपोर्ट से होटल जाने के रास्ते पर थे, तब ही हमारे पास उनके पिता के निधन की दुखद खबर पहुंची।

उनकी आत्मा को शांति मिले। तजिंदर और उनके परिवार के साथ हमारी संवदनाएं हैं।’ पंजाब के मोगा के एक गांव के निवासी तजिंदर किसानों के परिवार से आते हैं और तमाम परेशानियों के बावजूद उनके पिता ने यहां तक पहुंचने में उनकी काफी मदद की थी।

Comments are closed.