[post-views]

झज्‍जर में ट्रक ने स्‍कूटी को कुचला, महिला सहित तीन की मौत

225

PBK NEWS | झज्‍जर। यहां बादली बाइपास पर सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार एक महिला और दो युवकों की मौत हो गई। तीनों बाइपास से झज्‍जर शहर की ओर आ रहे थे और इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनको कुचल दिया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। चालक ट्रक काे मौके पर ही छोड़कर भाग गया।

हादसा बादली के गुड़गांव चौक के पास हुआ। बाइपास से एक महिला और दो लोग स्‍कूटी से झज्‍जर शहर की ओर आ रहे थे। वे बाइपास पर गुड़गांव चौक के पास पहुंचे तो एक ट्रक ने स्‍कूटी को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक गुड़गांव की ओर से आ रहा था।

हादसे के बाद लोगों से पूछताछ करती पुलिस।

बताया जाता है कि ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी और चौक के पास पहुंचने पर चालक का उससे नियंत्रण गड़बड़ हाे गया। इससे ट्रक असंतुलित हाे गया और स्‍कूटी को अपनी चपेट में ले लिया। इससे स्‍कूटी पर सवार तीनों लोगों की मौत हो गई। इसके बाद चालक ट्रक को वहीं पर छोड़कर फरार हाे गया।

हादसे के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद शवाें को पोस्‍टमार्टम के लिए झज्‍जर के अस्‍पताल ले जाया गया। अभी मारे गए लोगाें की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Comments are closed.