[post-views]

सुषमा स्वराज ने सरताज अजीज पर साधा निशाना, वीजा मुद्दे पर जमकर सुनाई

54

PBK NEWS | नई दिल्ली । भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारत में इलाज की चाहत रखने वाले पाकिस्तानी नागरिकों के प्रति सहानुभूति जतायी है लेकिन इसके लिए सरताज अजीज की सिफारिश को आवश्यक बताया है।

विदेश मंत्री ने कहा, ‘भारत में इलाज के लिए मेडिकल वीजा चाहने वाले पाकिस्‍तानी नागरिकों के प्रति मेरी सहानुभूति है। मुझे यकीन है कि सरताज अजीज भी अपने देश के नागरिकों के लिए विचार कर रहे होंगे। पाकिस्तानी नागरिकों के लिए मेडिकल वीजा पर मंजूरी देने के लिए हमें उनके सिफारिश की जरूरत होगी। मुझे इसमें कोई वजह नहीं दिखाई देता की वे इसके लिए किसी तरह का संकोच करेंगे।

हमारे पास भी भारतीय नागरिक अवंतिका जाधव का वीजा आवेदन लंबित है जो पाकिस्‍तान में अपने बेटे से मिलने जाना चाहतीं हैं जिन्‍हें मृत्‍युदंड दिया गया है। अवंतिका जाधव ने व्‍यक्‍तिगत तौर पर सरताज अजीज को पाकिस्‍तान के लिए उनके वीजा आवेदन पर मंजूरी देने को कहा है। हालांकि अजीज ने इस मामले में किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी है और न ही इस संबंध में मेरे पत्र पर ही उनका कोई जवाब आया है।

Comments are closed.